प्रतिनियुक्ति पर आए कृषि अधिकारियों को कार्य क्षेत्र भेजने का निर्देश

ब्लॉक कृषि अधिकारी के तौर पर पदोन्नति पाने वाले सहायक कृषि अधिकारियों की प्रतिनियिुक्त समाप्त करते हुए उन्हें अपने अपने कार्यक्षेत्र में जाने को कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 11:31 PM (IST)
प्रतिनियुक्ति पर आए कृषि अधिकारियों को कार्य क्षेत्र भेजने का निर्देश
प्रतिनियुक्ति पर आए कृषि अधिकारियों को कार्य क्षेत्र भेजने का निर्देश

संसू, भुवनेश्वर : ब्लॉक कृषि अधिकारी के तौर पर पदोन्नति पाने वाले सहायक कृषि अधिकारियों की प्रतिनियिुक्त समाप्त करते हुए उन्हें अपने अपने कार्यक्षेत्र में जाने को कहा गया है। कृषि मंत्री डॉ. अरुण साहू ने कृषि निदेशालय के कामकाज की समीक्षा करते हुए यह निर्देश जारी किया है। सहायक कृषि अधिकारी इन दिनों प्रतिनियुक्ति में आकर भुवनेश्वर के कृषि निदेशालय में पोस्टिंग करवा कर भुवनेश्वर में ही रह रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार खेती-किसानी के विकास को लेकर अनेक योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कृषि अधिकारियों की है मगर वे इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर भुवनेश्वर में ही रहना चाहते हैं। मंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों को तीन दिन के अंदर कार्यमुक्त करते हुए कार्यक्षेत्र में भेजा जाए। जो अधिकारी आदेश का अनुपालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी