मुख्यमंत्री ने की पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा

राज्य में वर्ष 2018 के लिए पेयजलापूर्ति के लिए शहर एवं गांव के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 03:29 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 03:29 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने की पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने की पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य में वर्ष 2018 के लिए पेयजलापूर्ति के लिए शहर एवं गांव के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसकी शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश दिया है कि दिसंबर आखिरी तक हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में पेयजल मुहैया करने को आधारभूमि निर्माण करने के लिए साल में कम से कम तीन हजार करोड़ रुपये निवेश होना है। इसी तरह शहरी इलाकों के प्रत्येक घर में पाइप के जरिए पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसे हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने वसुधा एवं अन्य वृहत पेयजलापूर्ति योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली। बैठक में मुख्य सचिव, पंचायतीराज विभाग के प्रमुख सचिव, गृह निर्माण एवं नगर विकास विभाग के सचिव के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी