गुमुडुमाहा में आरडीसी ने शुरू की जांच

भुवनेश्वर : कंधामाल जिले के गुमुडुमाहा में विगत दिनों सुरक्षा बलों की गोली से मृत आदिवासियों क

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 02:51 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 02:51 AM (IST)
गुमुडुमाहा में आरडीसी ने शुरू की जांच

भुवनेश्वर : कंधामाल जिले के गुमुडुमाहा में विगत दिनों सुरक्षा बलों की गोली से मृत आदिवासियों के मौत मामले की दक्षिणाचल आरडीसी अखिल बिहारी ओता ने जांच आरंभ कर दी है। उन्होंने गोलीकाड के प्रत्यक्षदर्शी ऑटो ड्राईवर व घटना में घायल लोगों से पूछताछ से पूछताछ की। आरडीसी ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी से पूछा कि क्या घटना के समय दोनों तरफ से गोली चली या फिर एक तरफ से गोली चलने की आवाज सुनी थी। आरडीसी ने ऑटो ड्राइवर जहन माझी, आइआइसी यशवंत हिआल, एसओजी के जवानों से भी अलग से पूछताछ की। गुमुडुमाहा गोली काड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरडीसी ने आशा जताई है कि वे सप्ताह भर के अंदर राज्य मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।

chat bot
आपका साथी