राष्ट्रपति का दो दिवसीय ओडिशा दौरा : एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 27 सितंबर को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं यहां वह आर्मी एयर डिफेन्स कालेज के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 02:55 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 02:55 PM (IST)
राष्ट्रपति का दो दिवसीय ओडिशा दौरा : एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त
राष्ट्रपति का दो दिवसीय ओडिशा दौरा : एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त

भुवनेश्वर, जेएनएन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं। गोपालपुर स्थित गोलाबंध में मौजूद आर्मी एयर डिफेन्स कालेज के 25 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति नई दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार शाम शाम 7:30 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

यहां से राष्ट्रपति राजभवन जाएंगे, जहां पर रात गुजारेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक 28 सितम्बर की सुबह 6:45 बजे राजभवन से निकलकर वह 7:45 बजे रंगेईलुण्डा एयर स्ट्रीप पर पहुंचेंगे। 8:35 बजे से करीबन एक घंटे तक गोलाबंध आर्मी एडी कालेज में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

ओडिशा में बारिश का कहर, नदियां खतरे के निशान से पार; सैकड़ों लोग पानी के घेरे में

इसके साथ ही एडी कालेज के अन्य कार्यक्रम में भी वह योगदान देने के साथ परेड की सलामी लेंगे। 10:45 बजे रंगेइलुण्डा एयर स्ट्रीप से निकलकर वह पुन: भुवनेश्वर पहुंचेंगे। राजभवन में दोपहर का भोजन करने के बाद रांची के लिए रवाना हो जाएंगे।

 Odisha cabinet meeting: 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर, 48 घंटे में किसानों को मिलेगी ये सुविधा

chat bot
आपका साथी