धान का समर्थन मूल्य 2930 रुपये पारित

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : धान का समर्थन मूल्य 2930 रुपये (प्रति क्विंटल) राज्य विधानसभा में शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 02:46 AM (IST)
धान का समर्थन मूल्य 2930 रुपये पारित
धान का समर्थन मूल्य 2930 रुपये पारित

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : धान का समर्थन मूल्य 2930 रुपये (प्रति क्विंटल) राज्य विधानसभा में शनिवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया। विधानसभा में सरकार की ओर से प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य 2930 रुपये करने का संशोधन प्रस्ताव लाया गया, जिसे करीब तीन घंटे चली चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सदन ने पारित कर दिया।

प्रस्ताव के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक गृह कमेटी बनाई जाएगी। जिसमें तीन प्रमुख राजनीतिक दल बीजद, भाजपा एवं कांग्रेस के सदस्य रहेंगे। कमेटी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर निर्धारित की गई धान की सर्वनिम्न कीमत निश्चित करने की मांग करेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने तीन महीने पहले ही केंद्र सरकार से धान की सर्वनिम्न कीमत 2500 रुपये करने की मांग की थी, जिसका विरोधी दलों ने विरोध किया था।

chat bot
आपका साथी