Odisha Weather Forecast News Update: इस राज्‍य में अगले चार दिन तेज आंधी व बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

ओडिशा के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है राज्‍य में अगले चार दिन तक तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:34 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 10:34 AM (IST)
Odisha Weather Forecast News Update: इस राज्‍य में अगले चार दिन तेज आंधी व बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
Odisha Weather Forecast News Update: इस राज्‍य में अगले चार दिन तेज आंधी व बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा की विभिन्न जगहों पर अगले 4 दिन तक तेज आंधी के साथ बारिश होगी। राज्‍य में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने की संभावना है ऐसे में लोगों से सतर्क रहने के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा है कि तटीय ओडिशा के साथ अंदरूनी ओडिशा में कुछ-कुछ जगहों पर आंधी आने की संभावना है। 

बालेश्वर, भद्रक, कटक, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, सुंदरगड़, झाड़सुगुड़ा, देवगढ़, केन्दुझर, मयूरभंज, अनुगुल,  ढेंकानाल, कंधमाल, पुरी, नयागड़, कोरापुट एवं रायगढ़ जिले के कुछ जगहों पर बिजली की गड़गड़ाहट होने के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। मयूरभंज, केन्दुझर तथा बालेश्वर जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उसी तरह से 10 सितंबर को नवरंगपुर, मालकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, नयागढ़, कटक, केन्दुझर तथा मयूरभंज जिले के कुछ जगहों पर बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होगी।

11 सितंबर को मालकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर, नुआपाड़ा, बलांगीर, बरगड़, सुंदरगड़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, केन्दुझर, तथा मयूरभंज जिले के कुछ जगहों पर एवं 12 सितंबर को मालकानगिरी, कोरापुट तथा नवरंगपुर जिले के एक दो जगहों पर आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है, ऐसे में 4 दिन के लिए मौसम विभाग की तरफ से पीली चेतावनी जारी की गई है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान ताटीय ओडिशा के कुछ जगहों पर आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है। नयागढ़ जिले के दसपल्ला इलाके में सर्वाधिक 52.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान कटक एवं भुवनेश्वर में आसमान बादलों से ढका रहेगा और सर्वोच्च तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी