आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा : कांग्रेस

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर अनुसूचित जाति जनजाति तथा ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस एससी-एसटी व ओबीसी सेल के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:21 AM (IST)
आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा : कांग्रेस
आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा : कांग्रेस

जासं, भुवनेश्वर : केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर अनुसूचित जाति, जनजाति तथा ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस एससी-एसटी व ओबीसी सेल के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। राजभवन से मिलने की अनुमति नहीं देने के कारण कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन के सामने धरना शुरू कर दिया जिसके बाद राज्यपाल के प्रतिनिधि ने उनसे ज्ञापन लिया।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप माझी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व नेता राजभवन पहुंचे, लेकिन उनकी संख्या अधिक होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें रोक दिया गया। इसके खिलाफ कांग्रेस के नेता वहीं धरना पर बैठ गए। इसके बाद भुवनेश्वर के डीसीपी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राज्यपाल के प्रतिनिधि ने वहां आकर उनसे ज्ञापन लिया। माझी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की विरोधी है। वह आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है। इस कारण कांग्रेस यह आंदोलन कर रही है।

chat bot
आपका साथी