Talcher Coal Mine Accident: नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की

Naveen Patnaik. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भरतपुर कोयला खदान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपया सहायता देने की घोषणा की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 04:51 PM (IST)
Talcher Coal Mine Accident: नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की
Talcher Coal Mine Accident: नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की
भुवनेश्वर, जासं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को एमसीएल के तालचेर स्थित भरतपुर कोयला खदान हादसे में मारे गए चार कर्मचारियों के परिजनों को परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि बुधवार शाम को एक श्रमिक का शव बरामद हुआ था, जबकि आज अन्य तीन श्रमिकों के शव बरामद किए गए हैं। अभी भी सुपरवाइजर रश्मिरंजन बेहेरा, सुरक्षा गार्ड रमेश दास के दबे होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार रात करीबन 10 बजे भरतपुर कोयला खदान में एक कोयले का ढेर अचानक ढह गया, जिसमें चार से अधिक श्रमिकों के साथ एकाधिक गाड़ी, कोयला उठाने वाला यंत्र दब गया था। नौ सदस्यीय टीम राहत कार्य में जुटी थी।

वहीं, एमसीएल के मुताबिक, प्रत्येक मृतक श्रमिक के परिवार को पांच लाख रुपये, कर्मचारी क्षतिपूरण नियम, ग्रेच्युटी नियम के मुताबिक सभी प्रकार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।  

ओडिशा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी