कंधमाल के दा¨रगीबाड़ी में फिर देखे गए माओ पोस्टर

कंधमाल जिले के दा¨रगीबाड़ी इलाके में फिर से माओवादी पोस्टर दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 04:01 PM (IST)
कंधमाल के दा¨रगीबाड़ी में फिर देखे गए माओ पोस्टर
कंधमाल के दा¨रगीबाड़ी में फिर देखे गए माओ पोस्टर

संसू, भुवनेश्वर : कंधमाल जिले के दा¨रगीबाड़ी इलाके में फिर से माओवादी पोस्टर दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। दा¨रगीबाड़ी ब्लॉक के किरिकुटी पंचायत में विगत पांच दिसंबर को माओ पोस्टर देखे गए थे। अब सिमनबाड़ी में माओवादियों द्वारा धमकी भरे पोस्टर लगाए गए हैं। सिमनबाड़ी राईकिआ मार्ग पर पोस्टर लगाकर माओवादियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने का आह्वान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ओडिशा शाखा की ओर से लगाए गए इन पोस्टरों को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ साल से कंधमाल जिले के दा¨रगीबाड़ी इलाके में माओ गतिविधि में कमी आई थी। लेकिन पीएलजीए सप्ताह मनाने को लेकर पोस्टर-बैनर लगाने के साथ इनकी गतिविधि इलाके में फिर से बढती हुई दिख रही है।

chat bot
आपका साथी