रायगड़ा में नक्सलियों ने फूंक दिए ठेकेदार के चार वाहन

कुछ दिनों की चुप्पी के बाद प्रदेश में एक बार फिर माओवादियों ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 05:05 PM (IST)
रायगड़ा में नक्सलियों ने फूंक दिए ठेकेदार के चार वाहन
रायगड़ा में नक्सलियों ने फूंक दिए ठेकेदार के चार वाहन

जासं, भुवनेश्वर : कुछ दिनों की चुप्पी के बाद प्रदेश में एक बार फिर माओवादियों ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है। डंगरिया कंध इलाके में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, जिसका विरोध कर माओवादियों ने रायगड़ा जिला के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के नियमगिरी स्थित पारसाली पंचायत गुमा गांव के पास चार वाहनों को फूंक दिया है। नियमगिरी के नारीगतोला गांव से गुमा के लिए सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार की देर रात को 60 से अधिक की संख्या में माओवादी वहां पहुंचे और दो श्रमिकों को बांधकर पहले उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उनसे उनका मोबाइल फोन छीनकर सड़क निर्माण कार्य में नियोजित गाड़ियों एवं मशीन को आग के हवाले कर दिया। इसमें दो जेसीबी मशीन, एक रोलर और एक मिक्सर मशीन शामिल है। माओवादियों ने मशीनों को जलाने के साथ मौके पर पोस्टर भी चस्पा किया जिसमें लिखा है कि नियमगिरी को मार्ग बनाकर वेदांत कंपनी खदान का उत्खनन करने का प्रयास कर रही है। इसमें जो लोग शामिल मिलेंगे उन्हें मृत्युदंड दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि डंगरिया कंधों की मांग के बाद ग्राम्य निर्माण विभाग की तरफ से करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से उक्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। अब माओवादियों के इस उत्पात के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी