मोटरयान संशोधित कानून जनविरोधी : जनार्दन पति

नए मोटरयान संशोधित कानून को जनविरोधी बताते हुए वामपंथी नेताओं ने इसके विवादित प्रावधानों को हटान ेकी मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:37 AM (IST)
मोटरयान संशोधित कानून जनविरोधी : जनार्दन पति
मोटरयान संशोधित कानून जनविरोधी : जनार्दन पति

संसू, भुवनेश्वर : नए मोटरयान संशोधित कानून को जनविरोधी बताते हुए वामपंथी नेताओं ने इसके विवादित प्रावधानों को हटाने की मांग की है। सीपीएम नेता जनार्दन पति ने कहा कि सरकार नए कानून के नाम पर लोगों से ज्यादती कर रही है। पति ने आरोप लगाया है कि सरकार परिवहन व्यवस्था को कॉरपोरेट घरानों के हाथों देने का षडयंत्र रच रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नए कानून में शामिल की गई जनविरोधी धाराओं को तुरंत वापस लिया जाए। राज्य मोटर यूनियन के संपादक सरोज साहू ने कहा नए मोटर यान संशोधित कानून को लेकर दक्षिण ओडिशा में भी जन आक्रोश देखा गया। जयपुर शहर में नए मोटर कानून को रद करने के लिए रास्ता रोका गया है। जयपुर ऑटो मालिक संघ और संयुक्त मोटर कर्मचारी संघ की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग -26 को अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन किया गया। ये लोग नए मोटर कानून नियम को तुरंत वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी