नकली सैन्य अधिकारी गिरफ्तार

खुद को सेना का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर युवक युव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:30 PM (IST)
नकली सैन्य अधिकारी गिरफ्तार
नकली सैन्य अधिकारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : खुद को सेना का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर युवक युवतियों को ठगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

भुवनेश्वर स्थित 120 बटालियन से सामान लेते समय सोमवार को उक्त आरोपित पकड़ा गया। इसके बाद उसे खारवेलनगर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से नकली पहचान पत्र समेत अन्य कागजात जब्त किया है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित अनिरुद्ध मिश्र कटक जिला के तिगिरिया इलाके का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसके कई और कारनामों की जानकारी मिली है। मंगलवार को उसका कोर्ट चालान कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध पारादीप में रहता था। वह वहां पर उसने खुद को एक सैन्य अधिकारी के रूप में परिचय दिया था। स्थानीय तेल कंपनी में वह एक सिक्योरिटी संस्था के आपरेशन मैनेजर के रूप में काम करता था। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छा संबंध होने की बात कहकर वह बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे अच्छी रकम वसूला करता था और नौकरी दिलाने के नाम पर केवल समय सीमा बढ़ाता जा रहा था। पुलिस के अनुसार उसके पास से मिला पहचान पत्र पूरी तरह से असली लगता है। इसी की सहायता से वह 120 बटालियन की कैंटीन से कई बार सामग्री खरीद चुका था। कम कीमत पर सामग्री लेकर वह पारादीप एवं अन्य जगहों पर बिक्री कर देता था। इसका यह कारोबारी पिछले काफी दिनों से चल रहा था। बार बार सामान खरीदने के चलते बटालियन के अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ और इसके बाद उस पर नजर रखा जाने लगा। इस संदर्भ में खारबेलनगर थाना में शिकायत भी की गई थी।

सोमवार को अनिरूद्ध जब पहचान पत्र दिखाकर सामग्री ले रहा था तभी पुलिस वहां पहुंची और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उसके कागजात की जब जांच की गई तो वह नकली पाया गया। पुलिस नकली पहचान पत्र समेत अन्य विषयों पर छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी