LIVE Coronavirus Odisha Update: ओडिशा से अच्‍छी खबर 27 संक्रमित हुए स्वस्थ, 101 नये मरीजों की हुई थी पुष्टि

Odisha Coronavirus Live News Update ओडिशा में 27 संक्रमित मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की खबर मिली है बुधवार सुबह 101 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 03:12 PM (IST)
LIVE Coronavirus Odisha Update: ओडिशा से अच्‍छी खबर 27 संक्रमित हुए स्वस्थ, 101 नये मरीजों की हुई थी पुष्टि
LIVE Coronavirus Odisha Update: ओडिशा से अच्‍छी खबर 27 संक्रमित हुए स्वस्थ, 101 नये मरीजों की हुई थी पुष्टि

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में आज और 27 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों में बालेश्वर से 9, गंजाम जिले से 2, सुंदरगड़ से 2, कोरापुट एवं केन्दुझर से एक-एक तथा भद्रक से 4 एवं भुवनेश्वर से 8 मरीज शामिल हैं। इस तरह से प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 143 हो गई है।ओडिशा में बुधवार को 101 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 538 तक पहुंच गई है।  

गौरतलब हैंं कि बुधवार सुबह कोरेाना संक्रमण के यहां 101 नये मामले सामने आये है। स्वास्थ्य विभाग के अनुुुुुसार 101 नयेसंक्रमित मरीजों में केवल गंजाम जिले से 52 मरीज हैं जबकि बालेश्वर जिले से 33, जाजपुर जिले से 7, सुन्दरगड़ जिले से 7 एवं केन्दुझर जिले 2 मरीज शामिल हैं।52 नए संक्रमित मरीज को मिलाकर अब गंजाम जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 210 तक पहुंच गई है जबकि इसमें से एक की मृत्यु हुई है, अन्य सभी का इलाज चल रहा है। उसी तरह से 33 नए संक्रमित मरीज को मिलाकर बालेश्वर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 90 तक पहुंच गई है। इसमें से 11 लोग स्वस्थ हुए है जबकि 79 का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 उसी तरह से 7 नए संक्रमित मरीज को मिलाकर जाजपुर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 71 हो गई है। इसमें से 33 लोग स्वस्थ हुए जबकि 38 लोगों को इलाज चल रहा है। 7 नए संक्रमित मरीज को मिलाकर सुन्दरगड़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 23 तक पहुंच गई है, इसमें से 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 13 का कोविड अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है। इसके अलावा केन्दुझर जिले में 2 नए संक्रमित मरीज को मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है और सभी का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि राज्य में 538 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 116 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3 की अब तक मृत्यु हुई है और 419 सक्रिय मरीज का विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 LIVE Coronavirus Gujarat Update: बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 362 नये मामले, अब तक 537 की मौत

Coronavirus: मुंबई पुलिस के एक और जवान की COVID-19 के कारण मौत

chat bot
आपका साथी