कोरोना वायरस को लेकर भुवनेश्वर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता के तौर पर स्थानीय बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 04:32 PM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर भुवनेश्वर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क
कोरोना वायरस को लेकर भुवनेश्वर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क

संसू, भुवनेश्वर : चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता के तौर पर स्थानीय बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें कैपिटल अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों से सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के निरंतर संपर्क में है।

गौरतलब है कि इस भयावह कोरोना वायरस के चपेट में आने से सोमवार तक चीन में 80 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 2744 लोगों के प्रभावित होने की खबर है। ऐसे में चीन से आ रहे यात्रियों की जांच की व्यवस्था बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही कर दी गई है। यात्रियों की जांच करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी