अजय सिंह की भजनों पर झूमे श्रोता

बाबा रामदेव रुणिचा वाले का जम्मा जागरण उत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:42 AM (IST)
अजय सिंह की भजनों पर झूमे श्रोता
अजय सिंह की भजनों पर झूमे श्रोता

जासं, भुवनेश्वर : बाबा रामदेव रुणिचा वाले का जम्मा जागरण उत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह भुवनेश्वर व कटक से शोभायात्रा के उपरांत शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान बीकानेर से आए भजन गायक अजय सिंह ने गणेश एवं गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर बाबा के भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से गायक अजय सिंह का अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल, दाऊदयाल एवं भीखम दुधोड़िया ने स्वागत किया। बाबा रामदेव रुणिचा वाले ट्रस्ट की तरफ से आयोजित इस समारोह में कई व्यक्ति विशेष को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम आयोजन में सक्रिय भूमिका के लिए राजुल मणोत, मेधराज कातेला, प्रकाश भुरा, मनोज दुग्गड़, अजीत बुच्चा, सुखी संघ पटा मुंडाई के पदाधिकारियों, नवरतन बोथरा सहित विशिष्ट अतिथि सुभाष गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल, मंत्री लालचन्द मोहता, कोषाध्यक्ष शुभकरण भूरा, भीकमचंद दुधोड़िया, दाऊदयाल अग्रवाल, मनसुख लाल सेठिया, संयोजक नवरतन बोथरा, घनश्याम पेड़ीवाल, हरि प्रसाद पारिख, राजेश सराफ, रमेश जैन, मनोज दुगड़, पवन कोचर, पंकज पुगलिया, उम्मेद कोठारी, अजीत बुच्चा आदि ने समारोह को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी