प्रदेश में आसमान से हो रही अग्नि वर्षा

राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे राज्य में अग्नि की बारिश हो रही है, मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति दो दिन और जारी रह सकती है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 03:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 11:30 AM (IST)
प्रदेश में आसमान से हो रही अग्नि वर्षा
प्रदेश में आसमान से हो रही अग्नि वर्षा

भुवनेश्वर, जेएनएन। राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे राज्य में ग्रीष्म प्रवाह का दौर जारी है। वर्षा का मौसम होने के बावजूद आसमान से पानी के बजाय अग्नि की बारिश हो रही है। इससे आम लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालत यह है कि राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से ही सड़कें वीरान नजर आती हैं। बुधवार को राजधानी भुवनेश्वर लगातार दूसरे दिन भी सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति दो दिन और जारी रह सकती है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक एचआर विश्वास के अनुसार यह स्थिति अभी दो से तीन दिन तक बनी रहेगी। इसके बाद राज्य में 24 या 25 जून को मौसम में बदलाव आ सकता है। बुधवार को दोपहर करीब 1:30 बजे राजधानी का पारा 42.3 डिग्री तक पहुंच गया। इसी तरह बारीपदा में 42 डिग्री, तालचेर में 41.9, अनुगुल में 41.7, चांदबाली में 40.8, टिटिलागड़ में 40.5, बालेश्वर में 40.5, बलांगीर में पारा 40.5, ढेंकानाल में पारा 40.2, कटक में 40.1, सोनपुर में 39.6, हीराकुद में 39.6, संबलपुर में 39.4, झारसुगुड़ा में 39.2, फुलवाड़ी में 38.5, केंदुझर में 37.9, भवानीपाटना में 37.5, सुंदरगड़ में 37, पारादीप में 36.4, मलकानगिरी में 36, दा¨रगीबाड़ी में 35.5, पुरी में 35.6, गोपालपुर में 34 एवं कोरापुट में पारा 33.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी