Odisha Crime: सतर्कता विभाग की बड़ी रेड, साउथको कंपनी के महाप्रबंधक के 10 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

Odisha Crime गंजाम जिले के बरहमपुर स्थित साउथको इलेक्ट्रिकल जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी आखिरकार सतर्कता विभाग के जाल में फंस गया है। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गंजाम पुरी जिले के साथ चौधरी के कुल 10 ठिकानों पर छापा मारा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 31 Jan 2023 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jan 2023 01:16 PM (IST)
Odisha Crime: सतर्कता विभाग की बड़ी रेड, साउथको कंपनी के महाप्रबंधक के 10 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गंजाम, पुरी सहित चौधरी के कुल 10 ठिकानों पर छापा मारा है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में गंजाम जिले के बरहमपुर स्थित साउथको इलेक्ट्रिकल जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी सतर्कता विभाग के जाल में फंस गया है। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सतर्कता विभाग ने मंगलावार को गंजाम, पुरी जिले के साथ चौधरी के कुल 10 ठिकानों पर छापा मारा है।

इन 10 ठकानों पर चल रही रेड

मिली जानकारी के मुताबिक बरहमपुर लोचापड़ा मेन रोड के नजदीक मौजूद मां भैरवी ट्रेडर में मौजूद दफ्तर, बरहमपुर कोर्टपेटा चौक के समीप मौजूद टीपीएसओडीएल दफ्तर चैंबर, बरहमपुर फस्ट लेन सिद्धार्थ नगर में मौजूद तीन मंजिला घर, बरहमपुर अंगुली शशिभूषण नगर में मौजूद दो मंजिला घर।

इसके साथ ही गंजाम गोपालपुर स्थित हरिपुर गांव में मौजूद दो मंजिला घर, बरहमपुर में मौजूद फार्म हाउस, बरहमपुर अम्बापुआ में मौजूद दो बीएचके फ्लैट, गंजाम बालकृष्णपुर स्थित पैतृक घर में छापामारी की जा रही है।बरहमपुर सतर्कता विभाग स्पेशल जज के निर्देश पर यह छापामारी की जा रही है। इस कार्रवाई में एक अतिरिक्त एसपी, तीन डीएसपी, 12 इन्सपेक्टर, 12 एसआई एवं एएसआई तथा अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

ASCO किशोर चंद्र नायक के ठिकानों पर भी छापेमारी

बता दें कि जनवरी माह में ही कुछ दिन पहले रायगड़ा सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी(ASCO) किशोर चंद्र नायक के खिलाफ भी सतर्कता विभाग (विजिलेंस) की जांच बैठी थी। सतर्कता विभाग ने उनके पास से 11, लाख 34 हजार 560 रुपये जब्त किए थे। यहां सतर्कता विभाग की एक टीम ने आठ अगस्त की रात रायगड़ा के सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी किशोर चंद्र नायक के पास से बैग से 5,04,560 रुपये नकद जब्त किए थे।

इसके अलावा सतर्कता विभाग की टीम ने उनके किराए के मकान पर भी छापा मारा। वहां से 6.30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। विजिलेंस टीम ने कुल 11 लाख 34 हजार 560 रुपये नकद जब्त किए थे।

नव दास के चाचा के नहीं थम रहे आंसू, कहा- साजिश का शिकार हुआ है मेरा भतीजा, किसी से नहीं थी कोई दुश्‍मनी

chat bot
आपका साथी