ओडिशा के गंजाम जिले में चार कोरोना योद्धाओं की मौत: जिलाधीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

Corona warriors ओडिशा के गंजाम जिले में कोरोना संक्रमण के कारण चार कोरोना योद्धाओं की मौत हो गई मृतक में दो शिक्षक थे जबकि एक आंगनबाड़ी कर्मी तथा एक जूनियर इंजीनियर था।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:24 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:24 AM (IST)
ओडिशा के गंजाम जिले में चार कोरोना योद्धाओं की मौत: जिलाधीश ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओडिशा के गंजाम जिले में चार कोरोना योद्धाओं की मौत: जिलाधीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। गंजाम जिले में अब तक कोरोना से चार कोरोना योद्धा की जान चली जाने की जानकारी गंजाम के जिलाधीश विजय अमृता कुलांगे ने सोमवार को ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मृतक कोरोना योद्धाओं में दो शिक्षक थे जबकि एक आंगनबाड़ी कर्मी तथा एक जूनियर इंजीनियर था। 

मृतक दो शिक्षकों में एक कविसूर्यनगर ब्लाक के एस पंगलबाड़ी प्राथमिक विद्यालय के अस्थाई जूनियर शिक्षक सीमांचल शतपथी एवं अन्य एक आसिका ब्लाक के राइसिंगी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सिद्धार्थ शंकर पाढ़ी हैं। वहीं आंगनबाड़ी कर्मचारी जिले के बुगुड़ा ब्लाक के खोलाखाली गांव की भारती स्वांई हैं। एक जूनियर इंजीनियर का नाम पी.सुरेश कुमार है। यह इंजीनियर धराकोट ब्लाक में काम करता था। गंजाम जिले के ये चारों कोरोना योद्धा की मृत्यु पर गंजाम जिलाधीश विजय अमृता कुलांगे ने गहरा शोक प्रकट किया है। इसके साथ ही गंजाम जिले में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ने से इसे रोकने के लिए व्यक्तिगत दुराव नियम का अनुपालन करने के लिए भी जिलाधीश ने अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी