खंडगिरी मेला संपन्न, चहुंओर कूड़े का ढेर

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : खंडगिरी में चल रहे माघ मेले का समापन हो गया। इसके साथ ही या

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 02:47 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 02:47 AM (IST)
खंडगिरी मेला संपन्न, चहुंओर कूड़े का ढेर
खंडगिरी मेला संपन्न, चहुंओर कूड़े का ढेर

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : खंडगिरी में चल रहे माघ मेले का समापन हो गया। इसके साथ ही यात्रा उत्सव का भी समापन हुआ। लेकिन इलाके में जगह- जगह कूड़े का ढेर स्थानीय लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। जगह- जगह पॉलीथिन के थैले व पानी के पाउच सहित दोने बिखरे पड़े हैं। हवा बहने के कारण काफी परेशानी हो रही है। खंडगिरी मेला हर साल होता है। इसके बावजूद बीएमसी इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। मेले के दौरान लगने वाले स्थाई दुकानों सहित विभिन्न जात्रा पंडालों से बीएमसी को लाखों का टैक्स मिलता है लेकिन मेले के बाद साफ-सफाई पर बीएमसी का रवैया लोगों को रास नहीं आ रहा है।

chat bot
आपका साथी