राज्य के दिहाड़ी श्रमिकों को नवीन का दिवाली तोहफा

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिवाली से पहले दिहाड़ी श्रमिकों और किसानों के लिए उपहार रूवरूप दो घोषणाएं की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 04:44 PM (IST)
राज्य के दिहाड़ी श्रमिकों को नवीन का दिवाली तोहफा
राज्य के दिहाड़ी श्रमिकों को नवीन का दिवाली तोहफा

जासं, भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिवाली से पहले दिहाड़ी श्रमिकों और किसानों के लिए उपहार स्वरूप दो बड़ी घोषणाएं की, इससे लाखों परिवार लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिहाड़ी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन को बढ़ाने का ऐलान किया है, जबकि किसानों के लिए ¨सचाई को लेकर सौर जलनिधि योजना जनता के सुपुर्द की है। इन घोषणाओं से दिहाड़ी श्रमिकों और किसानों के बीच खुशी की लहर है। राज्य श्रम व कर्मचारी राज्य बीमा विभाग की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार की न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की घोषणा से गैरकुशल, अ‌र्द्धकुशल, कुशल और उच्च कुशल चारों श्रेणी के मजदूरों का फायदा होगा।

राज्य सरकार की घोषणा के तहत अब गैरकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 40 फीसद बढ़कर 200 रुपये से 280 रुपये, अ‌र्द्धकुशल की न्यूनतम मजदूरी 45 फीसद बढ़कर 220 रुपये से 320 रुपये, कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 54 फीसद बढ़कर 240 रुपये से बढ़कर 370 रुपये हो गई है। इसी तरह, उच्च कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी सरकार की ओर से 65 फीसद बढ़ाई गई है। अब उन्हें 260 रुपये दैनिक की बजाय 430 रुपये रोजाना मिलेंगे। छोटे बंदरगाहों के मजदूरों को भी इसमें शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी