Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में जारी है कोरोना का कहर, 3108 नए मामले, 16889 मरीज सक्रिय; तीन मौत

Odisha Coronavirus News Update ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3108 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 9528182 तक पहुंच चुकी है। कुल 361450 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इनमें से 342570 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:55 PM (IST)
Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में जारी है कोरोना का कहर, 3108 नए मामले, 16889 मरीज सक्रिय; तीन मौत
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के आज 3108 नए मामले

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के आज 3108 नए मामले सामने आने के साथ ही तीन संक्रमित रोगियों की मौत हो गई है। नये संक्रमित मरीजों में से क्वारेंटाइन सेंटर से 1806 तथा स्थानीय संक्रमण के 1302 मामले शामिल हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से एक मरीज बलांगीर जिले का है, दूसरा गंजाम और तीसरा संबलपुर जिले का है। संक्रमण के मामले में खुर्दा जिला ने सुंदरगढ़ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि ये दोनों जिला आज भी राज्य में सर्वाधिक संक्रमण वाले जिले के रूप में कायम हैं। कटक जिले में भी संक्रमण ने उड़ान भरी है।

राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में अनुगुल जिले में 44, बालेश्वर में 151, बरगढ़ में 132, भद्रक में 53, बलांगीर में 133, बौद्ध में 9, कटक में 163, देवगढ़ में 19, ढेंकानाल में 16, गजपति में 18, गंजाम में 55, जगतसिंहपुर में 29, जाजपुर में 75, झारसुगुड़ा में 89, कलाहांडी में 55, कंधमाल में 10, केंद्रापड़ा में 22, केंदुझर में 105, खुर्दा में 534, कोरापुट में 23, मालकानगिरि में 3, मयूरभंज में 71, नवरंगपुर में 156, नयागढ़ में 15, नुआपड़ा में 140, पुरी में 114, रायगड़ा में 38, संबलपुर में 153, सोनपुर में 42, सुंदरगड़ में 523 तथा स्टेट पूल में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कुल 9528182 लोगों का कोविड परीक्षण हुआ है। इसमें से अब तक कुल 361450 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इनमें से 342570 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। आज कोरोना से हुई तीन मौत को मिलकार अब तक 1938 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसी का साथ प्रदेश में 16889 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी