मुख्यमंत्री ने मंत्री-विधायकों को बनाया जिला योजना कमेटी का अध्यक्ष

-अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यो की समीक्षा कर जन-जन तक पहुंचाएंगे लाभ -10 जिलों की कमान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 02:47 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने मंत्री-विधायकों को बनाया जिला योजना कमेटी का अध्यक्ष
मुख्यमंत्री ने मंत्री-विधायकों को बनाया जिला योजना कमेटी का अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य सरकार के विकास कार्यो को लोगों तक पहुंचाने के लिए कमर कस चुके मुख्यमंत्री ने 17 जिलों के लिए जिला योजना कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इनमें से 10 जिलों में मंत्रियों को कमान सौंपी गई है, जबकि सात जिले विधायकों के हवाले किए गए हैं। मंत्री निरंजन पुजारी को बरगढ़ जिला योजना कमेटी अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह मंत्री शशिभूषण बेहेरा को नयागढ़, मंत्री चंद्र सारथी बेहेरा को मालकानगिरी, मंत्री बद्री नारायण पात्र को सोनपुर, मंत्री अनन्त दास को भद्रक, मंत्री प्रताप जेना को गजपति, मंत्री सूर्यनारायण पात्र को बलांगीर, मंत्री डॉ. नृ¨सह साहू को केंद्रपाड़ा, मंत्री रमेश माझी को नुआपाड़ा मंत्री सुशांत ¨सह को संबलपुर जिला योजना कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने बौद्ध, ढ़ेंकानाल, खुर्दा, कोरापुट, सुंदरगढ़, रायगढ़ा और बालेश्वर जिला योजना कमेटी का अध्यक्ष विधायकों को बनाया है। बौद्ध की कमान विधायक महिधर रणा को, ढ़ेंकानाल की विधायक सरोज शामल को, खुर्दा विधायक राजेन्द्र साहू, कोरापुट विधायक प्रफुल्ल पांगी, सुंदरगढ़ विधायक सुब्रत तराई, रायगढ़ा विधायक लाल बिहारी हिमिरिका और बालेश्वर जिला योजना कमेटी की कमान विधायक अश्विनी पात्र को सौंपी गई है। इन योजना कमेटी अध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा करने और लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी