बीजद की बाइक रैली पर उठे सवाल, बचाव की मुद्रा में पुलिस

बीजू जनता दल के स्थापना दिवस के मौके पर निकाली गई बाइक रैली अब पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 06:21 AM (IST)
बीजद की बाइक रैली पर उठे सवाल, बचाव की मुद्रा में पुलिस
बीजद की बाइक रैली पर उठे सवाल, बचाव की मुद्रा में पुलिस

संसू, भुवनेश्वर : बीजू जनता दल के स्थापना दिवस के मौके पर निकाली गई बाइक रैली अब पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गई है। आम जनता के लिए यातायात नियमों का बखान करने वाली पुलिस की जुबान बीजद रैली को लेकर चुप है। गौरतलब है कि विगत 26 दिसंबर को को बीजद के स्थापना दिवस के मौके पर दल की ओर से विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में बीजद के नेताओं सहित सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया था। मगर ये सभी बाइक सवार बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाकर नवीन पटनायक जिंदाबाद, बीजद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या शासक बीजद के नाम पर किसी को कानून तोड़ने की इजाजत दी जा सकती है। इधर, पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कहा गया है कि राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के समय नियम कानून को लेकर दोबारा आकलन किया जाएगा। भविष्य में इस समस्या के समाधान को लेकर काम किया जाएगा। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया है कि हम सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस के इस रवैये से पता चलता है कि बीजद रैली को लेकर पुलिस बैकफुट पर है।

chat bot
आपका साथी