डॉ. अजय बहादुर सिंह कनाडा में सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय अवदान के लिए जिदगी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अजय बहादुर सिंह को कनाडा में सम्मानित किया गया हे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:43 AM (IST)
डॉ. अजय बहादुर सिंह कनाडा में सम्मानित
डॉ. अजय बहादुर सिंह कनाडा में सम्मानित

जासं, भुवनेश्वर : शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय अवदान के लिए जिदगी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अजय बहादुर सिंह को वेंकुवर कनाडा में आयोजित सुपर-30 फिल्म की विशेष प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सुपर 30 से प्रेरित होकर डॉ. सिंह ने जिदगी फाउंडेशन की स्थापना की और इसके जरिए गरीब एवं बेसहारा बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा के साथ रहने व खाने की व्यवस्था की है। ये बच्चे यहीं से मेडिकल की तैयारी करते हैं। इस कार्यक्रम में जिदगी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अजय बहादुर सिंह तथा सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मेरा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक गरीब बच्चों को उनके सपने को साकार करने में अपना योगदान दे सकूं। उन्होंने बताया कि जिदगी फाउंडेशन के 14 बच्चों ने नीट में सफलता हासिल की है, जिसमें 12 बच्चे सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी