चिटफंड ठगी के आरोपित प्रदीप ने की आत्महत्या की कोशिश, भर्ती

अर्थतत्व चिटफंड ठगी के मामले में गिरफ्तार होकर झारपड़ा जेल में बंद मुख्य आरोपित प्रदीप सेठी ने एक बार फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:18 AM (IST)
चिटफंड ठगी के आरोपित प्रदीप ने की आत्महत्या की कोशिश, भर्ती
चिटफंड ठगी के आरोपित प्रदीप ने की आत्महत्या की कोशिश, भर्ती

जासं, भुवनेश्वर : अर्थतत्व चिटफंड ठगी के मामले में गिरफ्तार होकर झारपड़ा जेल में बंद मुख्य आरोपित प्रदीप सेठी ने एक बार फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जेल के शौचालय में गले में बिजली की तार लपेटकर उसके जान देने का प्रयास किया। जेल कर्मियों ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला जिसके बाद सेठी को श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल अस्पताल, कटक में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज मानसिक रोग वार्ड में किया जा रहा है। यह घटना मंगलवार देर रात की बतायी गई है। इससे पहले भी प्रदीप जेल के अंदर दो बार जान देने की कोशिश कर चुका है। एक बार हाथ काटकर, सिर को रेलिग में पीटकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने के कारण उसे मानसिक रोग वार्ड में भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि चिटफंड ठगी के मामले में सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई करने के बाद 2014 में जांच सीबीआइ से कराने के लिए निर्देश दिया था। इसी के बाद सीबीआइ ने अर्थतत्व मामले की जांच शुरू करते हुए प्रदीप सेठी को गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी