पेड़ से टकराई कार, पांच पर्यटक घायल

पुरी जिले के गोप-कोणार्क मार्ग पर जुणेई के पास गुरुवार की भोर हुई सड़क दुर्घटना में पांच पर्यटक घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:19 AM (IST)
पेड़ से टकराई कार, पांच पर्यटक घायल
पेड़ से टकराई कार, पांच पर्यटक घायल

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : पुरी जिले के गोप-कोणार्क मार्ग पर जुणेई के पास गुरुवार की भोर हुई सड़क दुर्घटना में 5 पर्यटक घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी गई है जबकि दो को सामान्य चोट लगी है।

भद्रक जिले से कुछ लोग पुरी घूमने आए थे। गुरुवार को तड़के गोप-कोणार्क मार्ग पर जुणेई के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कार में सवार संतोष कुमार नायक (32), जगन्नाथ नायक (30) सहित सिदीश्री नायक (7) को गंभीर चोट लगी। जबकि स्मृति रेखा बेहरा एवं शुभस्मिता नायक को सामान्य चोट आयी है। घायलों को पहले गोप अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है।

बताया गया है कि भद्रक जिले गंडकुरा गांव के एक ही परिवार के 15 से अधिक सदस्य दो कार के जरिए पुरी कोणार्क घूमने आए थे। चालक की असावधानी के चलते एक कार सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है।

chat bot
आपका साथी