भाई जान देकर भी नहीं चुका पाया बहन के राखी की कीमत: तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

ओडिशा के ढेंकानाल में तालाब में नहाने गई दो बहनों को बचाने में उनके दोनों भाई भी तालाब में कूद गये इस दर्दनाक हादसे में चारों बच्‍चों की मौत हो गई।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 04:15 PM (IST)
भाई जान देकर भी नहीं चुका पाया बहन के राखी की कीमत: तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत
भाई जान देकर भी नहीं चुका पाया बहन के राखी की कीमत: तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। भाई जान देकर भी बहनों की राखी कीमत नहीं चुका पाया और बहनों के साथ ही दुनिया को जानने से पहले ही इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में चल दिया। घटना ओडिशा के ढेंकानाल जिले की है जहां सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 बच्चों की मृत्यु हो गई है। मरने वालों में दो भाई एवं दो बहन हैं। यह दुखद हादसा ढेंकानाल सदर थाना अन्तर्गत गोविन्दपुर चारबाग मोहल्ले में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक बिजली न होने से एक ही परिवार के चार भाई बहन घर के ही पीछे मौजूद तालाब में नहाने गए थे। हालांकि इनके भाग्य में आज कुछ और ही लिखा था और नहाते समय पहले दो नाबालिग बहनों का पैर फिसल गया और वे तालाब में डूबने लगी। बहनों को डूबता देख दोनों भाई उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े। पानी में डूब रही बहनों के साथ खुद भी पानी में डूब गए। 

 इन चार भाई बहनों में 16 वर्षीय तृप्तिमई देहुरी सबसे बड़ी थी, जबकि इसके बाद दिप्तीबाला देहुरी जिसकी उम्र 13 साल, राजेश देहुरी उम्र 10 साल एवं नेहाल देहुरी उम्र 8 साल थी। इनके  पानी में डूबने की खबर मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंचे और उन्हें तालाब से बाहर निकाला, मगर तब तक देर हो चुकी थी। गम्भीर अवस्था में इन्हें तत्काल ढेंकानाल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

  Jagannath Rath Yatra 2020: अहमदाबाद में भक्तों के बिना निकलेगी भगवान जगन्नाथजी की 143वीं रथयात्रा

 Maharshtra: तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, मछुआरों से समुद्र में न जाने की अपील

chat bot
आपका साथी