प्रवीण तोगड़िया के कंधमाल दौरेको प्रशासन की मनाही

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण भाई तोगड़िया के कंध

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 04:10 PM (IST)
प्रवीण तोगड़िया के कंधमाल दौरेको प्रशासन की मनाही

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण भाई तोगड़िया के कंधमाल दौरे को प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के मामले पर विहिप ने नाराजगी जताते हुए आन्दोलन की धमकी दी है। हालांकि प्रशासन ने विहिप के अन्य कार्यक्रम पर किसी तरह की आपत्ति न होने की बात कही है।

विहिप का आरोप है कि समुदाय विशेष की तुष्टिकरण के लिए तोगड़िया पर प्रतिबंध लगाया गया है। गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद की ओर से इस साल जन्माष्टमी से स्वर्ण जयन्ती उत्सव मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में बिहिप ने 28 फरवरी को फुलवाणी में एक जनसभा का आयोजन किया है, जिसमें प्रवीण भाई तोगड़िया के सम्मिलित होने की बात थी। मगर कंधमाल के कुछ क्रिश्चियन संगठनों ने इससे जिले में शांति भंग की आशंका जाहिर करते हुए इसके खिलाफ प्रशासन से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। इससे पहले भी सन 2010 में तोगड़िया को कंधमाल जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रवीण भाई के कंधमाल प्रवेश पर लगे प्रतिबंध पर विश्व हिन्दू परिषद की ओडिशा शाखा ने गहरा असंतोष जताते हुए इसे विद्वेष पूर्ण कार्रवाई बताया। यहां यह बताना उचित होगा कि स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती हत्याकांड के बाद कंधमाल जिले में सांप्रदायिक दंगा हुआ था और जिले में दोनों समुदाय के मध्य तनाव काफी बढ़ गया था।

chat bot
आपका साथी