21 औद्योगिक संस्थाओं को नोटिस

भुवनेश्वर : राज्य सरकार ने हीराकुद और अपर कोलाब जल भंडारों से पानी लेने वाली 21 औद्योगिक इकाईयों को

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 04:25 PM (IST)
21 औद्योगिक संस्थाओं को नोटिस

भुवनेश्वर : राज्य सरकार ने हीराकुद और अपर कोलाब जल भंडारों से पानी लेने वाली 21 औद्योगिक इकाईयों को नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस एक नए अतिरिक्त करार के लिए है। 20 नवंबर तक ओड़िशा जल बिजली निगम (ओएचपीसी) से इन औद्योगिक ईकाइयों को करार करना होगा अन्यथा 21 नवंबर से इन्हें जल आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

जिन संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है उनमें दपू रेलवे झारसुगुड़ा. ओरिएंट पेपर मिल, इब थर्मल पावर स्टेशन, भूषण स्टील एंड पावर , एमएमसी पावर जेनेरेशन, आदित्य एल्युमिनियम, श्याम मेटालिक्स, बिराज स्टील एंड एनर्जी, वेदान्त एल्युमिनियम, स्टेरलाइट एनर्जी, हिंडालको इंडस्ट्रीज, एमएसपी मेटालिक्स, राठी स्टील एंड एनर्जी, आर्यन इस्पात एंड एनर्जी, तथा कोलाब जल भंडार से पानी लेने वाले हीएली (सुनाबेडा) एवं नालको (दामनजोड़ी) को भी नोटिस दिया गया है।

chat bot
आपका साथी