भारत में जड़ से समाप्त होना चाहिए पोलियो : मोहित पोद्दार

नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सह रोटरी क्लब बालेश्वर ऑनसी के वरिष्ठ सदस्य मोहित पोद्दार ने भारत में जड़ से पोलियो समाप्त करने का आह्वान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:24 AM (IST)
भारत में जड़ से समाप्त होना चाहिए पोलियो : मोहित पोद्दार
भारत में जड़ से समाप्त होना चाहिए पोलियो : मोहित पोद्दार

जागरण संवाददाता, बालेश्वर : नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सह रोटरी क्लब बालेश्वर ऑनसी के वरिष्ठ सदस्य मोहित पोद्दार ने भारत में जड़ से पोलियो समाप्त करने का आह्वान किया है। रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में कुल 51 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। इसमें रोटरी क्लब बालेश्वर आनसी के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा बच्चों को बैलून, चॉकलेट, मुखौटा आदि प्रदान कर लोगों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष संजीव डिडवानिया, सचिव सौरभ राठी, कोषाध्यक्ष हर्ष गुप्ता सहित सजन अग्रवाल, गौतम पटेल, हरीश पटेल, आशीष अग्रवाल, सुरेश चांडक, राज सराफ प्रमुख का योगदान रहा। इस मौके पर समाजसेवी मोहित पोद्दार ने बताया कि पोलियो के चलते पहले इस देश के कई बच्चों को विकलांग होना पड़ा है तथा सरकार द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रमों की हम सराहना करते हैं तथा आशा करते हैं कि भारत में जड़ से पोलियो समाप्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी