अपने उद्देश्य से भटक रहा सोशल मीडिया

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर ओडिशा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, बालेश्वर शाखा की ओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 02:42 AM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 02:42 AM (IST)
अपने उद्देश्य से भटक रहा सोशल मीडिया
अपने उद्देश्य से भटक रहा सोशल मीडिया

बालेश्वर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर ओडिशा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, बालेश्वर शाखा की ओर से भद्रक-बालेश्वर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में सोशल मीडिया लक्ष्मण रेखा तो नहीं पार कर रहा विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुबाशिनी जेना, बेणु माधव पंडा, शशिकांत मलिक, शिवदास कुंडू, गंगाधर राउत, उवाचक महांती, संतोष कुमार पंडा आदि गणमान्य शामिल हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अखबार, टेलीविजन के बाद सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना है। लोगों का मोह धीरे-धीरे अखबार, टेलीविजन तथा सोशल मीडिया से भंग होता चला जा रहा है क्योंकि जिस उद्देश्य से सोशल मीडिया का गठन किया गया था, वह आज अपने मुख्य मार्ग से भटक चुका है। आए दिन महिलाओं का अश्लील चित्र और समाज को गलत संदेश देने वाले वाक्य व शब्द लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यदि आने दिनों में इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों की भलाई के लिए बना सोशल मीडिया लोगों में बुराई का प्रचार-प्रसार करते दिखेगा। शिशिर कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि प्रेस समाज का दर्पण है और समाज प्रेस पर पूर्ण विश्वास रखता है। अत: पूरी निष्ठा एवं सत्यता से समाचार का प्रकाशन करना चाहिए। खबर का पूरा असर समाज पर पड़ता है।

chat bot
आपका साथी