बालेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास का भव्‍य स्‍वागत, कहा- विकास ही प्रथम लक्ष्‍य

बालेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास (MLA Swaroop Das) का विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। चुनाव जीतने के बाद यह विधायक का पहला दौरा है। उनका कहना है कि बालेश्वर का विकास ही मेरा प्रथम लक्ष्य है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 12:18 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 12:18 PM (IST)
बालेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास का भव्‍य स्‍वागत, कहा- विकास ही प्रथम लक्ष्‍य
बालेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास का विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य स्वागत

बालेश्वर, जागरण संवाददाता। बालेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास का शहर के विभिन्न वार्ड एवं पंचायत के विभिन्न इलाकों में स्वागत समारोह के जरिए स्वागत किया गया। बालेश्वर सदर चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत कुल 26 पंचायत और नगरपालिका के 31 वार्ड मौजूद है तथा पिछले महीने यानी कि 3 नवंबर को यहां पर मतदान हुआ था तथा मतों की गिनती 10 नवंबर को किया गया था इसके बाद से ही राज्य के विधानसभा का अधिवेशन शुरु हो जाने के कारण नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास भुवनेश्वर चले गए थे। 

 वहां से लौटने के बाद से ही बालेश्वर सदर चुनाव क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और वार्ड का दौरा कर रहे हैं। इसी के तहत ग्रामांचल से शहरांचल के विभिन्न कमेटियों की ओर से उनका स्वागत किया जा रहा है। क्योंकि चुनाव जीतने के बाद यह विधायक स्वरूप दास का पहला दौरा है। विभिन्न स्थानों पर अपने संबोधन में नवनिर्वाचित विधायक दास ने कहा कि बालेश्वर का विकास ही मेरा प्रथम लक्ष्य है तथा आने वाले दिनों में भी साफ-सफाई से लेकर विभिन्न समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किए जाने की दिशा में कदम उठाएंगे। 

 आने वाले दिनों में बालेश्वर में और कई उद्योग स्थापित किए जाने की बात भी दास ने कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव के समय जो वादे लोगों से किए थे उसे पूरा करने की दिशा में कदम उठाए जा चुके हैं तथा काम जारी है। जल्द ही उसे पूरा भी कर लिया जाएगा। भास्करगंज वार्ड कमेटी की ओर से युवा नेता राकेश बेहेरा के नेतृत्व में निरंजन महंती, बुला बाबू की उपस्थिति में भारी संख्या में बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों ने विधायक को पुष्पगुच्छ, साल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए थे।

  यहां उल्लेखनीय है कि बालेश्वर के पूर्व विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मदन मोहन दत्ता के अचानक निधन हो जाने के कारण बालेश्वर सदर विधानसभा का उपचुनाव संपन्न किया गया था जिसमें बीजू जनता दल के स्वरूप दास ने भारतीय जनता पार्टी के मानस दत्ता से 13 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीते थे।

chat bot
आपका साथी