लोकसभा चुनाव में जद-एस ने कर्नाटक में मांगी इतनी सीटें, जानिये किससे मांगी मदद

कर्नाटक में कांग्रेस और उसकी सत्तारूढ़ सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जदएस) के बीच सीटों के बंटवारे पर माथापच्ची शुरू हो गई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 12:05 AM (IST)
लोकसभा चुनाव में जद-एस ने कर्नाटक में मांगी इतनी सीटें, जानिये किससे मांगी मदद
लोकसभा चुनाव में जद-एस ने कर्नाटक में मांगी इतनी सीटें, जानिये किससे मांगी मदद

नई दिल्ली, प्रेट्र। कर्नाटक में कांग्रेस और उसकी सत्तारूढ़ सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जदएस) के बीच सीटों के बंटवारे पर माथापच्ची के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में कर्नाटक की 28 में से 12 सीटें मिलनी चाहिए।

जदएस प्रमुख ने कहा कि सीटों के बंटवारे के खाके पर सबसे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्दरमैया की अध्यक्षता वाली गठबंधन समन्वय समिति के बीच राज्य स्तर पर चर्चा होगी। इसके बाद दोनों दलों के प्रमुखों द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

देवेगौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, 'सीटों का बंटवारा 2:1 के फॉर्मूले पर होगा। गठबंधन सरकार बनने के बाद, विभागों, बोडरें तथा निगमों में प्रमुख पदों के आवंटन में इसी फॉर्मूले को अपनाया गया। स्वाभाविक तौर पर, यही फॉर्मूला लोकसभा सीटों के संबंध में लागू होगा।'

उन्होंने कहा कि फॉर्मूले के अनुसार, जदएस को 11 सीटें मिलनी चाहिए और पार्टी एक अतिरिक्त सीट मांग रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मतभेद है तो उसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा के बाद दूर कर लिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस अगर उनकी मांग पर सहमत नहीं होती है तो जद-एस लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगा, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थिति नहीं आएगी। अभी किसी नतीजे तक नहीं पहुंचना चाहिए।

chat bot
आपका साथी