एमपी: वीवीपैट की पर्ची गिनने को के हर विधानसभा में अलग से बनेंगे काउंटर

प्रत्याशीवार मतदाता पर्ची अलग-अलग खानों में डाली जाएगी और फिर उन्हें गिनकर पोलिंग एजेंटों को बताया जाएगा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 08:12 AM (IST)
एमपी: वीवीपैट की पर्ची गिनने को के हर विधानसभा में अलग से बनेंगे काउंटर
एमपी: वीवीपैट की पर्ची गिनने को के हर विधानसभा में अलग से बनेंगे काउंटर
नई दुनिया, भोपाल। मध्य प्रद्रेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली वीवीपैट में जमा होने वाली मतदाता पर्ची की गणना के लिए अलग से काउंटर बनेगा। ये काउंटर बैंकों में कैशियर के काउंटर की तरह होगा, जिसमें सब कुछ दिखेगा मगर कोई छेड़खानी नहीं कर सकेगा। प्रत्याशीवार मतदाता पर्ची अलग-अलग खानों में डाली जाएगी और फिर उन्हें गिनकर पोलिंग एजेंटों को बताया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक वीवीपैट का औचक चयन गणना के लिए किया जाएगा, ताकि यह साफ हो सके कि मतदाता ने जिस उम्मीदवार को मत दिया है वह उसी को गया या नहीं। निर्वाचन कार्यालय ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वीवीपैट की पर्ची की गिनती करने के लिए मतगणना केंद्र में अलग से काउंटर बनाया जाए। ये ठीक उसी तरह का हो जैसा बैंक कैशियर का काउंटर होता है।

chat bot
आपका साथी