छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं पेश करेगी सीएम का चेहरा

पुनिया ने फिर से यह बात दोहराई कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री के लिए किसी को प्रॉजेक्ट नहीं करेगी।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 07:23 AM (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं पेश करेगी सीएम का चेहरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं पेश करेगी सीएम का चेहरा

नई दुनिया, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सामने कांग्रेस कोई बड़ा चेहरा नहीं उतारेगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने यह साफ कर दिया है। पुनिया ने फिर से यह बात दोहराई कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री के लिए किसी को प्रॉजेक्ट नहीं करेगी। कांग्रेस सत्ता में आती है तो पार्टी का विधायक दल अपना नेता चुनेंगे।

गुरूवार को पुनिया राजनांदगांव पहुंचे थे। सर्किट हाउस में बैठक के पहले उन्होंने यह साफ किया कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाएगी और वह कोई बड़ा चेहरा नहीं होगा। पुनिया ने यह भी कहा कि यह निर्देश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिला है। इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल भी यह बयान दे चुके हैं कि राजनांदगांव से स्थानीय युवा नेता का नाम हाईकमान के सामने रखा जाएगा। पुनिया ने कहा कि कांग्रेस की परंपरा के अनुसार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के लिए किसी नेता के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी। कांग्रेस में परंपरा रही है कि बहुमत में आने के बाद पार्टी के विधायक तय करते हैं, उनका नेता कौन होगा? नाम तय करके हाईकमान को भेजा जाता है। उस पर मुहर लग जाती है।

chat bot
आपका साथी