#MeToo: भाजपा विधायक बोलीं, कई सालों बाद शिकायत का क्‍या औचित्‍य

इंदौर से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि तरक्की के लिए पहले शॉटकर्ट अपनाने के लिए जीवन मूल्यों से समझौता कर पाई गई सफलता निरर्थक है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 12:50 AM (IST)
#MeToo: भाजपा विधायक बोलीं, कई सालों बाद शिकायत का क्‍या औचित्‍य
#MeToo: भाजपा विधायक बोलीं, कई सालों बाद शिकायत का क्‍या औचित्‍य
नईदुनिया, इंदौर। मी टू अभियान को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच इंदौर से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने इस अभियान पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि सफलता के लिए महिलाएं नैतिक मूल्यों से समझौता न करें। ऐसे समझौते करने के वर्षो बाद उसकी शिकायत का कोई औचित्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं उनके साथ होने वाली गलत घटनाओं के खिलाफ उसी वक्त आवाज उठाएं तो किसी की मजाल नहीं कि आंख उठाकर भी देख सके। गलत हरकत करने वाले को उसी समय दो थप्पड़ रसीद कर देना चाहिए। आखिर ऐसी सफलता भी किस काम की, जो गलत होने के बाद भी खामोश होने पर मजबूर करे।

ठाकुर ने कहा कि तरक्की के लिए पहले शॉटकर्ट अपनाने के लिए जीवन मूल्यों से समझौता कर पाई गई सफलता निरर्थक है।

chat bot
आपका साथी