सुशील मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- कोई खत्म नहीं कर सकता आरक्षण

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी माई का लाल अनुसूचित जाति व जनजाति का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 08:11 AM (IST)
सुशील मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- कोई खत्म नहीं कर सकता आरक्षण
सुशील मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- कोई खत्म नहीं कर सकता आरक्षण

पटना [जेएनएन]। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा है कि कोई माई का लाल अनुसूचित जाति, जनजाति का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर उनकी सुविधाओ के लिए काम कर रही हैं।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में शिरकत कर रहे थे। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत थे।

सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पंचायत से लेकर सभी स्तर पर आरक्षण दे रही है। आरक्षण के दायरे में आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। यदि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों में से किसी की हत्या होती है तो उनको मुवावजा के तौर पर 8.50 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसी तरह यदि अनुसूचित जाति का कोई व्‍यक्ति अंतरजातीय विवाह करता है तो उसे ढाई लाख रुपये दिेये जाते हैं। 

इसी कार्यक्रम में राजद से इस्तीफा देकर आए अशोक सिन्हा ने भाजपा का दामन थाम लिया। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

chat bot
आपका साथी