तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, 11 दिसंबर को मतगणना

इस समय तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में है और के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। राज्य में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 04:04 PM (IST)
तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, 11 दिसंबर को मतगणना
तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, 11 दिसंबर को मतगणना

नई दिल्‍ली [ जेएनएन ]। तेलंगाना राज्‍य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर यानी कल मतदान होना है। इसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने सबसे ज्यादा 90 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में कांग्रेस को 13, एआईएमआईएम को सात, भाजपा को पांच, तेलगू देशम पार्टी को तीन और सीपीआई (एम) को एक सीट हासिल हुई थी।

इस बार राज्‍य में प्रमुख मुकाबला चार प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच है। तेलंगाना में प्रमुख राजनीतिक पार्टियां- कांग्रेस, भाजपा, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), तेलगू देशम पार्टी (टी़डीपी) चुनाव मैदान में है। बता दें कि राज्य के 31 जिलों में विधानसभा की कुल सीटें 119 सीटें हैं। हालांकि, विधानसभा में कुल 120 सीटे हैं, इसमें  एंग्लो-इंडियन का एक सदस्‍य मनोनीत होता है। तेलंगाना में अप्रैल-मई 2014 में पिछला चुनाव हुआ था। तेलंगाना का यह दूसरा विधानसभा चुनाव है।

आंध्र प्रदेश से विभाजन के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने राज्य में सरकार बनाई थी और पार्टी के मुखिया के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बने थे। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन सात दिसंबर को मत डाले जाएंगे। 

बता दें कि 30 जुलाई 2013 को यूपीए ने सर्वसम्‍मति से एक पृथक तेलंगाना राज्‍य के गठन पर अपनी सहमति दी थी। 2014 में यह पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए। 1,14,840 वर्ग किलोमीटर इलाके के साथ यह देश का 12वां सबसे बड़ा राज्‍य है। यहां की आबादी 3.5 करोड़ है। तेलुगू और उर्दू यहां की दो अधिकारिक भाषाएं हैं।

chat bot
आपका साथी