अमृतसर से बर्मिघम वाया दिल्ली एयर इंडिया की उड़ानें

एयर इंडिया पहली अगस्त से अमृतसर से वाया दिल्ली बर्मिघम के लिए उड़ान शुरू करेगी। अमृतसर-दिल्ली-बर्मिघम-दिल्ली-अमृतसर रूट पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ेंगे। अमृतसर से एआइ 113 की उड़ान सुबह साढ़े दस बजे होगी जो 11.50 पर दिल्ली पहुंचेगी। यहां से यह दोपहर डेढ़ ब

By Edited By: Publish:Fri, 05 Jul 2013 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2013 02:41 AM (IST)
अमृतसर से बर्मिघम वाया दिल्ली एयर इंडिया की उड़ानें

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। एयर इंडिया पहली अगस्त से अमृतसर से वाया दिल्ली बर्मिघम के लिए उड़ान शुरू करेगी। अमृतसर-दिल्ली-बर्मिघम-दिल्ली-अमृतसर रूट पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ेंगे।

अमृतसर से एआइ 113 की उड़ान सुबह साढ़े दस बजे होगी जो 11.50 पर दिल्ली पहुंचेगी। यहां से यह दोपहर डेढ़ बजे चलकर शाम छह बजे बर्मिघम पहुंचेगी। रिटर्न फ्लाइट एआइ-114 बर्मिघम से रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.05 पर दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से यह 12.05 बजे रवाना होगी और दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। यह भारत से ब्रिटेन के लिए एयर इंडिया की चौथी उड़ान सेवा होगी। इससे पहले जून में एयर इंडिया ने भारत से लंदन के लिए बोइंग-787 ड्रीमलाइनर की उड़ानें शुरू की थीं जो लंदन के लिए भारत की तीसरी उड़ान सेवा थी।

दिल्ली-बर्मिघम-दिल्ली सेक्टर के लिए एयर इंडिया सीमित अवधि के लिए काफी आकर्षक किराये ऑफर कर रही है। इसमें दिल्ली से आगे अहमदाबाद, कोच्चि, त्रिवेंद्रम और कोझिकोड मुफ्त में जाने को मिलेगा। एयर इंडिया लंदन के लिए हर हफ्ते 21 उड़ानें संचालित करती है। सात मुंबई से और 14 दिल्ली से।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी