जुकरबर्ग ने घर के लिए तैयार किया 'जारविस'

मार्क जुकरबर्ग ने अपने घर के लिए आर्टिफिशियल असिस्टेंट (एआइ) तैयार किया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 20 Dec 2016 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Dec 2016 08:26 PM (IST)
जुकरबर्ग ने घर के लिए तैयार किया 'जारविस'

न्यूयॉर्क, रायटर/आइएएनएस। फिल्म 'आयरन मैन' के 'जारविस' से प्रेरित होकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने घर के लिए आर्टिफिशियल असिस्टेंट (एआइ) तैयार किया है। जुकरबर्ग ने ब्लॉग के जरिये यह जानकारी साझा की है।

सोमवार को लिखी पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा है कि वर्ष 2016 के लिए उनका अपने प्रति चैलेंज 'आयरन मैन' में जारविस जैसा एक साधारण आर्टिफिशियल असिस्टेंट उनके घर पहुंच गया है। जुकरबर्ग ने लिखा है, 'मेरा मकसद आर्टिफिशियल असिस्टेंट (कृत्रिम बुद्धि) के बारे में समझना था..। एआइ अपने फोन और कंप्यूटर पर बात कर सकता है। वह लाइट्स, तापमान, एप्लीकेशंस, म्यूजिक और सुरक्षा सहित अपने घर को नियंत्रित कर सकता है। यहां तक कि जुकरबर्ग की अनुपस्थिति में वह उनकी बेटी मैक्स का भी ध्यान रख सकता है।

जुकरबर्ग ने जो सिस्टम तैयार किया है, उसमें साधारण भाषा, प्रोसेसिंग, बोली पहचानना तथा चेहरा पहचानने जैसी विभिन्न प्रकार की कृत्रिम खुफिया तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।

मालूम हो, इस साल की शुरुआत में जुकरबर्ग ने कहा था कि उनका 2016 का चैलेंज होगा 'जारविस' तैयार करना।

भारतीय मूल के चार सीईओ ने फार्च्यून लिस्ट में बनाई जगह, जुकरबर्ग शीर्ष पर

फेसबुक भारत में लाया एक्सप्रेस वाइ-फाइ, मिलेगा सस्ता इंटरनेट, जानें इसके बारे में

chat bot
आपका साथी