मोटापा घटाने वाली सर्जरी से बढ़ता है 'गुड कोलेस्ट्रॉल'

वजन कम करने वाली सर्जरी से वजन तो कम होता ही ही साथ ही कोलेस्‍ट्रॉल की स्‍थिति में भी सुधार आता है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 06 May 2016 03:38 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 04:28 PM (IST)
मोटापा घटाने वाली सर्जरी से बढ़ता है 'गुड कोलेस्ट्रॉल'

न्यूयार्क, आइएएनएस। वजन कम करने वाली सर्जरी (वेट लॉस सर्जरी) से मोटापा से निजात मिलने के अलावा अन्य फायदे भी होते हैं। अमेरिकी शोधकर्ताओं के मुताबिक गंभीर मोटापे के शिकार किशोरों में इसका ज्यादा लाभ होता है। इस तरह की सर्जरी से हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एचडीएल) की मात्रा में 23 फीसद तक की वृद्धि होती है। इसे गुड कोलेस्ट्रॉल के नाम से जाना जाता है।

मोटापे के शिकार किशोरों में असमय मौत का खतरा

वैज्ञानिकों के मुताबिक एचडीएल में 12 फीसद की वृद्धि कोलेस्ट्रॉल को धमनियों से लिवर में भेजने में मदद करती है। और आखिर में हानिकारक कोलेस्ट्रॉल लिवर के जरिये शरीर से बाहर निकल जाते हैं। इससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता हैं।

शोधकर्ताओं ने बताया कि वेट लॉस सर्जरी से वजन में कमी, कोलेस्ट्रॉल की स्थिति में सुधार की बात पहले ही सामने आ चुकी है। ताजा अध्ययन में किशोरों में एचडीएल की गतिविधियों में बदलाव देखा गया।

साबुन और नेल पॉलिश के रसायन से मोटापे का खतरा

chat bot
आपका साथी