अमेरिकी सांसदों को चुनाव बाद नई सरकार से काफी उम्मीदें

अमेरिका के प्रभावशाली सांसदों ने चुनाव से पूर्व भारत को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि चुनाव संपन्न होने के बाद नई सरकार के साथ वे द्विपक्षीय रिश्तों को और ऊंचाई तक ले जाने में कामयाब होंगे। विदेशी मामलों पर अमेरिकी सांसदों के एक समूह 'कांग्रेसनल कॉकस' के संस्थापक सदस्यों में शामिल सांसद एलियट

By Edited By: Publish:Wed, 09 Apr 2014 01:43 AM (IST) Updated:Wed, 09 Apr 2014 08:10 AM (IST)
अमेरिकी सांसदों को चुनाव बाद नई सरकार से काफी उम्मीदें

वाशिंगटन। अमेरिका के प्रभावशाली सांसदों ने चुनाव से पूर्व भारत को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि चुनाव संपन्न होने के बाद नई सरकार के साथ वे द्विपक्षीय रिश्तों को और ऊंचाई तक ले जाने में कामयाब होंगे।

विदेशी मामलों पर अमेरिकी सांसदों के एक समूह 'कांग्रेसनल कॉकस' के संस्थापक सदस्यों में शामिल सांसद एलियट एंजल ने कहा, पिछले करीब दो दशकों में भारत-अमेरिका के रिश्तों में आए बदलावों से मैं संतुष्ट हूं। यह परिवर्तन भारत और अमेरिका में मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के बगैर संभव नहीं था। मुझे चुनाव के नतीजों और दोनों देशों की साझेदारी को तरक्की की राह पर आगे ले जाने के लिए नई सरकार के साथ काम करने का इंतजार है। हालांकि हमारे सामने चुनौतियां होंगी, लेकिन हम दोनों देश मिलकर क्या कर सकते हैं, उसकी संभावनाएं अनंत हैं।'

डेमोक्रेटिक सीनेटर टिम केन ने भारतीयों को आम चुनाव से पहले शुभकामनाएं दी हैं। एक बयान में उन्होंने कहा, 'विश्व के सबसे प्राचीन और विशाल लोकतंत्र के रूप में भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी आपसी साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है। पिछले एक दशक में इस रिश्ते ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। अमेरिका नई सरकार के साथ रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए काम करता रहेगा।'

मूर्तिकार अनीश कपूर ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा

लंदन। मुंबई में जन्मे ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर ने कहा है कि भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भारत को 'नैतिक रूप से सवालों से घिरा नेतृत्व' प्रदान करेंगे। अनीश के मुताबिक वह पहले शख्स नहीं हैं जो यह कह रहा है कि भारत हमेशा से एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र रहा है और मोदी बहुत विभाजनकारी रवैया रखते हैं। मोदी के अपराध का पूरा मामला अदालतों के सामने है।

पढ़ें : भाजपा के घोषणापत्र पर टिप्पणी से अमेरिका का इन्कार

chat bot
आपका साथी