हिजाब के धोखे में भारतवंशी महिला को बनाया निशाना

पंचोली मुस्लिम नहीं है, न ही उन्होंने कभी हिजाब पहना। वह मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 21 Nov 2016 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 21 Nov 2016 12:52 AM (IST)
हिजाब के धोखे में भारतवंशी महिला को बनाया निशाना

सैन फ्रांसिस्को, जेएनएन। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से अमेरिका में नस्ली हमले बढ़ गए हैं। ताजा मामले में 41 वर्षीय भारतवंशी महिला प्रताड़ना की शिकार हुई है। कैलिफोर्निया में वह अपने सिर पर बांदना (सिर को ढकने वाला रूमाल) बांधे थी लेकिन उसे हिजाब समझकर निशाना बनाया गया।

एनबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, भारतवंशी निकी पंचोली सुबह की सैर पर थीं। वह सिर पर बांदना बांधे थीं। जब वह घर लौटने के लिए कार के पास आईं तो देखा कि कार का शीशा चकनाचूर है। पर्स गायब है, सीट पर एक पर्चा पड़ा है, जिसमें लिखा है "हिजाब पहनने वाली ....।" पर्चे में हिजाब न पहनने की हिदायत भी दी गई थी।

पंचोली मुस्लिम नहीं है, न ही उन्होंने कभी हिजाब पहना। वह मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। किसी बीमारी के कारण सिर के बाल गिरते हैं, उन्हें सूरज से बचाने के लिए वह बांदना का प्रयोग करती हैं।

उन्होंने बताया, इस चुनाव के बाद मैं इस तरह का माहौल देख रही हूं। मैं चाहतीं हूं कि इस हिसा का अंत मेरे साथ हुई इस घटना के साथ ही हो जाए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ट्रंप की भारतीय कारोबारियों से मुलाकात पर उठे सवाल

अमेरिका में मुसलमान समझ सिख युवक के साथ दु‌र्व्यवहार

chat bot
आपका साथी