पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को बातचीत से हल करे- अमेरिका

पाकिस्तान और अमेरिका ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई सामरिक वार्ता के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और पाकिस्तान के विदेश सचिव सरतार अजीज ने एक साझा बयान जारी करते

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Mar 2016 09:06 AM (IST) Updated:Wed, 02 Mar 2016 09:52 AM (IST)
पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को बातचीत से हल करे- अमेरिका

वाशिंगटन। पाकिस्तान और अमेरिका ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई सामरिक वार्ता के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और पाकिस्तान के विदेश सचिव सरतार अजीज ने एक साझा बयान जारी करते हुए ये बात कही।

इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान से कड़े शब्दों में कहा कि पठानकोट एयरबेस हमले के आरोपी मसूद अजहर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पाकिस्तान के विदेश सचिव सरताज अजीज ने अमेरिका को भरोसा दिया है कि पाकिस्तान अलकायदा, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयब्बा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा।

इस वार्ता में दोनों देशों ने शांति, स्थिरता, और पारदर्शिता पर भी जोर दिया।

पढ़ें- पीएम मोदी और नवाज शरीफ की वॉशिंगटन में हो सकती है मुलाकात

पढ़ें- परमाणु जखीरा कम करे पाकिस्तान: अमेरिका

chat bot
आपका साथी