ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन सरकार को लगा सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर लाने के लिए संसद की सहमति तलाश करनी आवश्यक है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 04:02 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 04:47 PM (IST)
ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन सरकार को लगा सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका
ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन सरकार को लगा सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

लंदन,पीटीआई। ब्रिटेन सरकार को मंगलवार को वहां की सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका तब लगा जब सरकार ने ब्रेक्जिट को लेकर की गई एक ऐतिहासिक कानूनी चुनौती को खो दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर लाने के लिए संसद की सहमति तलाश करनी आवश्यक है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का मतलब है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री अब लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 के तहत सरकारी तौर पर यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट पर वार्ता शुरू नहीं कर सकती, जब तक ब्रिटेन के सांसद उनका समर्थन ना करें।

सरकार ने अदालत में तर्क दिया था इस मामले में गति प्रदान करने के लिए उसके पास पहले से ही अनुच्छेद 50 है जो कि एक कार्यकारी शक्ति के अंतर्गत आता है। लेकिन अदालत ने सरकार के इस तर्क को खारिज करते हुए आपना आदेश दिया।

डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे पीएम मोदी को फोन, दोनों करेंगे 'मन की बात'

MH370 की खोज पर मलेशिया सरकार ने इनाम की पेशकश ली वापस

chat bot
आपका साथी