ईरान के लिए जासूसी करने पर यूएई में शख्‍स को 10 साल की जेल

शख्‍स को ईरान के लिए जासूसी करने और परमाणु कार्यक्रम में सहयोग देने का दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे यह सजा सुनाई गई।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 03:59 PM (IST)
ईरान के लिए जासूसी करने पर यूएई में शख्‍स को 10 साल की जेल
ईरान के लिए जासूसी करने पर यूएई में शख्‍स को 10 साल की जेल

दुबई, रायटर्स। संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में एक कोर्ट ने ईरान के एक नागरिक को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। 48 वर्षीय रजा मोहम्‍मद हुसैन मोजफर को ईरान के लिए जासूसी करने और परमाणु कार्यक्रम में सहयोग देने का दोषी पाया गया। सजा पूरी होने के बाद उसे स्‍वदेश भेज दिया जाएगा।

गल्‍फ न्‍यूज अखबार के अनुसार, रजा पर जासूसी करने के साथ हथियारों और उपकरणों की तस्‍क‍री का आरोप है, जिसका ईरान के परमाणु कार्यक्रम में इस्‍तेमाल किया जा सकता था। वहीं एक अन्‍य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रजा को अमेरिका से उपकरण आयात कर और ईरान के लिए इसकी तस्‍करी कर यूएई और अमेरिका के बीच के संबंधों को नुकसान पहुंचाने का भी दोषी पाया गया।

यह भी पढ़ें: 'डोकलाम में चीन ने उठाया है उकसाने वाला कदम'

chat bot
आपका साथी