दो भारतीय पेंटागन के केंद्र के संचालक बने

उन्हें रक्षा मंत्री के दिमाग की उपज डिफेंस इनोवेशन यूनिट एक्सपेरिमेंटल (डीआइयूएक्स) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 12 May 2016 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 12 May 2016 05:44 PM (IST)
दो भारतीय पेंटागन के केंद्र के संचालक बने

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने भारतीय मूल के राज शाह और विशाल हरि प्रसाद को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इन्हें पेंटागन के सिलिकान वैली स्थित सेंटर के संचालक के तौर पर नियुक्त किया है।

राज शाह और हरिप्रसाद के साथ क्रिस्टोफर किरछोक और इसाक टेलर की चार सदस्यीय टीम सीधे कार्टर के प्रति जवाबदेह होगी। उन्हें रक्षा मंत्री के दिमाग की उपज डिफेंस इनोवेशन यूनिट एक्सपेरिमेंटल (डीआइयूएक्स) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सेंटर की स्थापना पिछले साल सिलिकान वैली में स्थापना गई थी। यहां के दौरे पर पहुंचे कार्टर ने बुधवार को बताया कि इस तरह का दूसरा सेंटर बोस्टन में भी खोला जाएगा। आठ माह पूर्व स्थापना के बाद डीआइयूएक्स ने वाणिज्यिक रूप से इनोवेशन की दिशा में काफी प्रगति की।

इस सेंटर में नियुक्ति पाने वाले शाह पालो ऑल्टो नेटव‌र्क्स में वरिष्ठ निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने अमेरिकी एयरफोर्स में बतौर एफ-16 पायलट भी काम किया है। हरिप्रसाद ने इराक युद्ध में हिस्सा लिया था। उन्हें ब्रोंज स्टार मेडल भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ेंः शादी के 46 साल बाद 72 की उम्र में मां बनीं दलजिंदर कौर

यह भी पढ़ेंः स्कर्ट पहनने पर मुस्लिम लड़की को स्कूल ने लौटाया

chat bot
आपका साथी