तुर्की छात्रों ने सुषमा के लिए प्रस्तुत किए हिंदी गाने

कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी बनाने की राज्य सरकार की योजना पर विवाद पैदा हो गया है। सरकार के इस कदम के विरोध में विपक्षी दलों और जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी गुटों ने आवाज उठाई है। यासीन मलिक ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2015 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2015 09:59 PM (IST)
तुर्की छात्रों ने सुषमा के लिए प्रस्तुत किए हिंदी गाने

अश्गाबात। हिंदी भाषी तुर्की छात्रों ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए हिंदी गीत 'मेरा जूता है जापानी' से लेकर भजन 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' प्रस्तुत कर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। सुषमा पांचवें व्यापार, वाणिज्य, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-तुर्कमेनिस्ताने संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करने तीन दिन के लिए यहां पहुंचीं।

उन्होंने आजादी तुर्कमैन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वल्र्ड लैंग्वेजेस के हिंदी चेयर के छात्रों से मुलाकात की। इस चेयर की 2010 में स्थापना हुई थी जिसमें फिलहाल 50 तुर्की छात्र हिंदी पढ़ रहे हैं।

भजन देता है विश्व शांति का संदेश

हिन्दी गानों की प्रस्तुति पर सुषमा ने कहा, 'राज कपूर इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। जब आप अन्य स्थानों पर जाते हैं, लोग कहते हैं कि आप गांधी के देश से आए हैं, भगवान बुद्ध की धरती से आए हैं लेकिन यहां लोग यह भी कहते हैं कि आप राज कपूर के देश से आए हैं।' वहीं, भजन सुनकर उन्होंने कहा, 'मैं अपना पसंदीदा भजन 'इतनी शक्ति देना दाता' सुनकर मैं मंत्रमुग्ध हो गई हूं। यह वह प्रार्थना है जो मैं प्रतिदिन सुबह गाती हूं। पूरे विश्व में हिंसा में यह शांति का संदेश देता है।'

मैं असहाय नहीं, प्रभावशाली विदेश मंत्री: सुषमा

नई दिल्ली से रिश्ते मजबूत करने का इच्छुक है ओमान

chat bot
आपका साथी