तुर्की ने मीडिया संस्थानों पर कसा शिकंजा

तुर्की में नाकाम तख्तापलट की कोशिश के बाद अब सरकार ने कई मीडिया संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 03:28 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 03:37 AM (IST)
तुर्की ने मीडिया संस्थानों पर कसा शिकंजा

इस्तांबुल। तुर्र्की के अधिकारियों ने तख्तापवट की नाकाम कोशिश के बाद कई मीडिया संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। तुर्की में तीन न्यूज़ एजेंसियों, 16 टीवी चैनलों, 45 अख़बारों और 15 पत्रिकाओं को बंद कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने 47 अन्य पत्रकारों को हिरासत में लेने का आदेश भी दिया है. कुछ दिन पहले 42 पत्रकारों के ख़िलाफ़ भी वॉरंट जारी किया गया था।

स्थानीय मीडिया ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि नई सूची में अधिकतर पत्रकार ज़मान अख़बार के हैं जिसे बंद कर दिया गया है। देश में सशस्त्र बलों के लगभग 1700 सदस्यों को पहले ही सेवामुक्त किया जा चुका है जिनमें 149 जनरल और एडमिरल शामिल हैं।

तुर्की मेें मीडिया पर कसा शिकंजा, हिरासत में लिए गए 42 पत्रकार

सरकार का कहना है कि तख़्तापलट की नाकाम कोशिश के पीछे अमरीका में बैठे मौलवी फ़तहउल्लाह गुलेन का हाथ है जिससे वो इंकार करते हैं। तुर्की में तख़्तापलट की कोशिश के दौरान कम से कम 246 लोग मारे गए थे और 2000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

तख्तापलट में लिप्त रहे रेजीमेंट को खत्म करेगा तुर्की

chat bot
आपका साथी