राष्ट्रपति बनने की आखिरी लड़ाई भी ट्रंप ने जीती

ट्रंप को निर्वाचक मंडल के 304 और उनकी डेमोक्रेटिक विरोधी हिलेरी क्लिंटन 227 मत मिले।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 20 Dec 2016 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Dec 2016 10:11 PM (IST)
राष्ट्रपति बनने की आखिरी लड़ाई भी ट्रंप ने जीती

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति बनने की आखिरी लड़ाई भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत ली है। निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) के मतदान में मंगलवार को उन्हें विजयी घोषित किया गया। 20 जनवरी को उनके शपथ लेने में अब कोई बाधा नहीं रह गई है।

ट्रंप को निर्वाचक मंडल के 304 और उनकी डेमोक्रेटिक विरोधी हिलेरी क्लिंटन 227 मत मिले। सात निर्वाचक ऐसे थे जिनकी इन दोनों में से किसी के भी साथ 'निष्ठा' नहीं थी और उन्होंने अपने मत दूसरे उम्मीदवारों को दिए। जीत के लिए 270 मत जरूरी थे। करीब छह सप्ताह पहले आठ नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी ट्रंप ने हिलेरी पर बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि हिलेरी ने उनसे 30 लाख ज्यादा लोकप्रिय मत (पॉपुलर वोट) हासिल किए थे।

निर्वाचक मंडल के नतीजे ने रिपब्लिकन निर्वाचकों को ट्रंप के खिलाफ करने की विरोधियों की कोशिश पर पानी फेर दिया है। चुनाव अभियान के दौरान रूसी साइबर हमले का मामला तूल पकड़ने के कारण विरोधियों को उम्मीद थी कि ट्रंप को निर्वाचकों की बगावत का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। ट्रंप ने नतीजे को ऐतिहासिक बताते हुए जनता का आभार जताया है।

प्रमुख मनोरोग विशेषज्ञों ने उठाए ट्रंप के मानसिक संतुलन पर सवाल, ओबामा को चिट्ठी

chat bot
आपका साथी